30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च

30 जून तक बंद रहेंगे जबलपुर धर्मप्रांत के सभी कैथोलिक चर्च

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-11 08:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी धर्म स्थलों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब सभी धर्म स्थलों को खोल दिया गया है। लेकिन शहर में संक्रमण के लगातार फैलने के कारण लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कैथोलिक चर्चों में आगामी 30 जून तक के लिए आम पूजा एवं अन्य धार्मिक गतिविधियों का संचालन नहीं करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में कैथोलिक समुदाय की आयोजित बैठक में बताया गया कि चूँकि देश में ढाई लाख  से अधिक संक्रमित हो गए हैं तथा रोज करीब 10 हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में कैथोलिक चर्चों का संचालन नहीं किया जाएगा। जो भी विश्वासी पूरी सावधानी के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्च में आना चाहते हैं वे चर्च में प्रवेश कर सकेंगे। 29 जून को स्थिति की समीक्षा करने का निर्णय लिया गया है ताकि आगे के संबंध में निर्णय लिया जा सके। जबलपुर धर्म प्रांत में जबलपुर, मण्डला, कटनी, डिण्डौरी, शहडोल एवं दमोह जिले हैं। जबलपुर में 12 कैथोलिक चर्च हैं।

 

Tags:    

Similar News