शिवसेना मंत्री अनिल परब पर म्हाडा की जमीन हड़पने का आरोप, सोमैया ने की लोकायुक्त से शिकायत

शिवसेना मंत्री अनिल परब पर म्हाडा की जमीन हड़पने का आरोप, सोमैया ने की लोकायुक्त से शिकायत

Tejinder Singh
Update: 2021-03-30 16:14 GMT
शिवसेना मंत्री अनिल परब पर म्हाडा की जमीन हड़पने का आरोप, सोमैया ने की लोकायुक्त से शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के मंत्री अनिल परब की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने परब के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। सोमैया का आरोप है कि परब ने अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार और म्हाडा की जमीन हड़पकर उस पर अवैध निर्माण कराया है। मामले में तीन म्हाडा और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी शिकायत की गई है। परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ अपनी शिकायत में सौमैया ने दावा किया है कि उन्होंने म्हाडा और पुलिस अधिकारी के साथ मिलीभगत कर बांद्रा के गांधी नगर इलाके में बिल्डिंग नंबर 57 और 58 के बीच खाली जगह पर कब्जा कर अवैध रुप से कब्जा कर निर्माण किया है और परब ने इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत फायदे के लिए किया है।

सोमैया का दावा है कि म्हाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), एक्जिक्यूटिव इंजीनियर, इस्टेट मैनेजर और निर्मल नगर के सीनियर इंस्पेक्टर के खिलाफ भी मामले की जांच की मांग की। सोमैया ने मंगलवार को ट्वीट कर परब के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की जानकारी दी। सोमैया शिवसेना के खिलाफ लगातार हमलावर हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत पार्टी के कई नेताओं पर वे भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।     

 

Tags:    

Similar News