उत्तर बस्तर कांकेर : राशन कार्ड में आधार कार्ड का एन्ट्री शतप्रतिशत पूर्ण करायें - कलेक्टर

उत्तर बस्तर कांकेर : राशन कार्ड में आधार कार्ड का एन्ट्री शतप्रतिशत पूर्ण करायें - कलेक्टर

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-07 07:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बस्तर। 06 अगस्त 2020 सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत आधार सीडिंग कराने की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि विकासखण्डवार राशन कार्डो का आधार सीडिंग शतप्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों से आधार कार्ड प्राप्त कर सीडिंग कराने तथा आधार सीडिंग के शेष हितग्राहियों को आधार कार्ड के नाम के अनुरूप राशन कार्ड में त्रुटि सुधार कराने खाद अधिकारी और खाद निरीक्षकों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री चौहान ने जिन राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि आधार सत्यापन गलत पाये गये है, उनका पुनः सत्यापन कर आधार एन्ट्री किये जाने तथा ग्राम पंचायतों से आधार कार्ड की फोटो काफी प्राप्त कर राशनकार्डों में सुधार किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिन निरीक्षकों के द्वारा आधार कार्ड सीडिंग कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिले के समस्त उचित मूल्य की दुकानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित किया तथा जिन राशन दुकानों में सीसीटीव्ही कैमरा नहीं लगाये जाने पर दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दुकान निरस्त किये जाने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में खोले जाने वाले नवीन राशन दुकान की संचालन हेतु विज्ञापन जारी कर दुकान आबंटित किये जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिले के सभी खाद्य निरीक्षकों को विगत माह के राशन की राशि डीडी के माध्यम से निर्धारित समय-सीमा में जमा करने के निर्देश दिये। विकासखण्ड कोयलीबेड़ा एवं अंतागढ़ के आमाबेड़ा क्षेत्र के निरीक्षकों को राशन दुकानों मे खाद्यान्न की आपूर्ति एवं भण्डारण का सत्यापन कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, जिला खाद अधिकारी सुश्री सीमा अग्रवाल, सहायक खाद्य अधिकारी टी.आर ठाकुर, महेन्द्र वैद्य सहित सभी खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे।

Similar News