आर्यन खान की जमानत पर शुक्रवार को होगा फैसला

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला आर्यन खान की जमानत पर शुक्रवार को होगा फैसला

Tejinder Singh
Update: 2021-10-19 15:05 GMT
आर्यन खान की जमानत पर शुक्रवार को होगा फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत आवेदन पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों (एनसीबी) की विशेष अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। इसके बाद तय होगा आर्यन आगे भी जेल में रहेंगे या फिर उन्हें जेल से छुट्टी मिल जाएगी। कई दिनों की लंबी सुनवाई के बाद विशेष अदालत के न्यायाधीश वीवी पाटील ने 14 अक्टूबर 2021 को आर्यन के जमानत आवेदन पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। आर्यन को 3 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है और उसे भायखला स्थिति आर्थर रोड जेल में रखा गया है। इससे पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया था। लिहाजा आर्यन ने विशेष अदालत में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने कोर्ट में आर्यन की ओर से पक्ष रखा। जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अपना पक्ष रखा था। सिंह ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन की जमानत का विरोध करते हुए दावा किया था  कि आर्यन ऐसे लोगों को संपर्क में था जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स की खरीद से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा है। प्रथम दृष्टया जांच के दौरान इसके संकेत मिले है। इस पहलू की विस्तार से जांच किया जाना जरुरी है। इसलिए आरोपी को जमानत न दी जाए। क्योंकि जांच अभी आरंभिक स्तर पर है। इसलिए आरोपी को जमानत न दी जाए। वहीं आर्यन की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता देसाई ने दावा किया था कि उनके मुवक्किल की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। इसलिए मेरे मुवक्किल को जमानत दी जाए। 

 

Tags:    

Similar News