बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का जमानत आवेदन रद्द

ईडी ने किया था विरोध  बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का जमानत आवेदन रद्द

Tejinder Singh
Update: 2022-05-20 14:08 GMT
बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का जमानत आवेदन रद्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनीलांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के जमानत आवेदन को रद्द कर दिया है। वाझे ने अपने आवेदन में दावा किया था कि उसकी इस मामले में भूमिका नहीं है। ऐसे में उसे हिरासत में रखना उचित नहीं है। वाझे के वकील ने कहा कि इस मामले के दूसरे आरोपियों को जमानत दी गई है। वहीं प्रवर्तन निदेशाल(ईडी) की ओर से पैरवी कर रहे विशेष सरकारी वकील सुनील गोंसल्विस ने कहा कि इस मामले में वाझे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वाझे ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के निर्देश पर घूस की रकम वसूली है। वह इस मामले में सहआरोपी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन आरोपियों को जमानत दी गई है। उनसे वाझे की इस प्रकरण में भूमिका पूरी तरह से भिन्न है। क्योंकि वाझे आपराधिक कमाई जुटाने में लगा था। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार मिलने के मामले को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून के तहत भी आरोप लगाया गया है। इस तरह न्यायाधीश आरएन रोकड़े ने मामले से जुड़े दोनों पक्षो को सुनने के बाद वाझे के जमानत आवेदन को रद्द कर दिया। 


 

Tags:    

Similar News