होमगार्ड ने बचाई पांच साल की बच्ची की जान, ट्रेन में चढ़ते वक्त मां से छूटा था हाथ

होमगार्ड ने बचाई पांच साल की बच्ची की जान, ट्रेन में चढ़ते वक्त मां से छूटा था हाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-13 15:33 GMT
होमगार्ड ने बचाई पांच साल की बच्ची की जान, ट्रेन में चढ़ते वक्त मां से छूटा था हाथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सुरक्षा दल के एक जवान की तत्परता से एक पांच साल की बच्ची की जान बच गई। घटना मुंबई स्थित महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर हुई। बच्ची को लेकर उसके माता-पिता लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान लोकल चल पड़ी और बच्ची गिर पड़ी। वह पटरियों पर जाती इससे पहले जवान ने उसे सुरक्षित खींच लिया। बच्ची की जान बचाने वाले जवान का नाम सचिन पोल है। बच्ची के पिता मुहम्मद दिलशान भिवंडी में रहते हैं। शुक्रवार को वे अपने परिवार से साथ हाजी अली घूमने आए थे। इसी दौरान शुक्रवार शाम पांच बजे के करीब वे हाजी अली से लौटकर प्लेटफार्म पर पहुंचे तो ट्रेन आ चुकी थी। बच्ची का हाथ उसकी मां ने पकड़ रखा था। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी। दिलशान और उनकी पत्नी तो ट्रेन में चढ़ गए लेकिन हाथ छूटने के चलते बच्ची गिर पड़ी। 

पोल ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को पटरियों पर जाने से बचा लिया। घटना में बच्ची और पोल दोनों को खरोचें आईं। स्टेशन पर ही उन दोनों का प्राथमिक इलाज किया गया। घटना की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आईं हैं जिससे पता चलता है कि पोल जिस तेजी से हरकत में आए अगर उसमें जरा सी भी चूक हुई होती तो बच्ची की जान भी जा सकती थी। दिलशान के मुताबिक उनकी पत्नी मुंबई में नईं हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि लोकल ट्रेन कितनी जल्दी रफ्तार पकड़ लेती है। उन्होंने बेटी की जान बचाने के लिए पोल का शुक्रिया अदा किया। वहीं रेलवे अधिकारियों ने पोल की बहादुरी को देखते हुए उन्हें इनाम देने का ऐलान किया है।

Similar News