सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता : भोपाल-इंदौर का रहा दबदबा, जबलपुर बना उपविजेता

सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता : भोपाल-इंदौर का रहा दबदबा, जबलपुर बना उपविजेता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-13 07:56 GMT
सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता : भोपाल-इंदौर का रहा दबदबा, जबलपुर बना उपविजेता

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय शालेय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में इंदौर एवं भोपाल संभाग का दबदबा रहा। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग उपविजेता रहा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। 

बालक वर्ग के 14 वर्ष आयु वर्ग स्पर्धा में इंदौर एवं 17 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल संभाग विजेता रहा। बालिका वर्ग के 17 वर्ष आयु वर्ग की स्पर्धा में जबलपुर संभाग को हराकर नर्मदापुरम संभाग विजेता बना। राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह ओलंपिक स्टेडियम मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी भावना के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वाचन जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया ने एवं आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार ने किया। विजेता-उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में नितिन खंडेलवाल, आईएम भीमनवार, लक्ष्मण तुनकर आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में आशा माहुले, केएस श्रीवास्तव, प्रताप इवनाती, फिरोज खान, वसीम खान, रविन्द्र नाग, राशिद खान, उदय उभेगांवकर आदि का योगदान रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बालाजी पब्लिक स्कूल एवं ज्ञानगंगा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, सागर, उज्जैन, जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के 14 वर्ष बालक एवं 17 वर्ष बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी एवं अधिकारी शामिल हुए। 

मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी भावना के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह रहे विजेता-उपविजेता    

आयु वर्ग 

विजेता

उपविजेता

14 वर्ष बालक

इंदौर

भोपाल

17 वर्ष बालक

भोपाल

इंदौर

17 वर्ष बालिका

नर्मदापुरम

जबलपुर

Similar News