एटीएस का बड़ा खुलासा : मिर्जा के रडार में थे कई वीवीआईपी

एटीएस का बड़ा खुलासा : मिर्जा के रडार में थे कई वीवीआईपी

Tejinder Singh
Update: 2018-05-14 14:07 GMT
एटीएस का बड़ा खुलासा : मिर्जा के रडार में थे कई वीवीआईपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संदिग्ध आतंकी आमिर रजा उर्फ फैसल मिर्जा से सोमवार को दिन भर आतंकवाद निरोधक दस्ते(एटीएस) के अधिकारियों ने पूछताछ की। एटीएस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित कई जाने-माने लोग(वीवीआईपी) उसके रडार पर थे। वह कुछ बड़ा करने की साजिश के इरादे से यहां आया था। पूछताछ के दौरान पता चला है कि मुंबई,गुजरता व उत्तर प्रदेश  के शहर उसके निशाने पर थे। एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक मिर्जा का जन्म मुंबई में हुआ था और यहीं उसकी परवरीस भी हुई थी।

कॉलेज की पढाई उसने बीच में छोड़ दी थी। वह अपने एक रिश्तेदार के बुलावे पर शारजहां गया था। जिसने उसका शारजहां का खर्च उठाया था। यहीं नहीं उसने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण भी लिया था। इसके बाद वह मुंबई आया है। मिर्जा इंडियन मुजाहिद्दीन के लोगों के भी संपर्क में था। 32 वर्षीय मिर्जा को रविवार को जुहू इलाके से खूफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष अदालत में पेश किया गया था। जहां न्यायाधीश ने एटीएस के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद उसे 21 मई तक के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया था। 

Similar News