एनसीपी में इस दिन शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता खडसे 

एनसीपी में इस दिन शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता खडसे 

Tejinder Singh
Update: 2020-10-14 14:15 GMT
एनसीपी में इस दिन शामिल होंगे भाजपा के दिग्गज नेता खडसे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा से नाराज चल रहे दिग्गज नेता तथा पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का राकांपा में प्रवेश अब लगभग तय हो गया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने स्पष्ट संकेत दिए हैं। बुधवार को मंत्रालय में भुजबल ने कहा कि खडसे के राकांपा में शामिल होने के बारे में मेरी ओर से घोषणा किया जाना उचित नहीं होगा लेकिन ऐसा भी नहीं है कि खडसे राकांपा में शामिल नहीं होंगे। भुजबल के बयान से साफ है कि खडसे का राकांपा में प्रवेश तय हो गया है। वहीं नंदूरबार के पूर्व विधायक तथा राकांपा नेता उदयसिंग पाडवी ने खडसे के राकांपा में प्रवेश होने का दावा किया है। पाडवी ने कहा कि मेरी खडसे से बीते सोमवार को मुलाकात हुई है। उन्होंने मुझे बताया है कि वह नवरात्रि के मौके पर 17 अक्टूबर को राकांपा में शामिल होंगे। पाडवी ने कहा कि खडसे को राकांपा राज्यापाल नामित सीट से विधान परिषद में भेजेगी। इसके साथ ही उन्हें पार्टी में उनके कद के अनुसार पद दिया जाएगा। पाडवी ने कहा कि मैं खडसे के आदेश पर ही 9 सितंबर को राकांपा में शामिल हुआ था।  भाजपा के पूर्व विधायक पाडवी खडसे के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। 
 

Tags:    

Similar News