भाजपा विधायक ने उठाया सवाल-  पटोले को फोन टैपिंग जांच की मांग करने में क्यों लगे दो साल

भाजपा विधायक ने उठाया सवाल-  पटोले को फोन टैपिंग जांच की मांग करने में क्यों लगे दो साल

Tejinder Singh
Update: 2021-07-11 09:39 GMT
भाजपा विधायक ने उठाया सवाल-  पटोले को फोन टैपिंग जांच की मांग करने में क्यों लगे दो साल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फोन टैपिंग मामले के जांच के आदेश दिए जाने पर भाजपा विधायक आशीष शेलार ने सवाल उठाए हैं। शेलार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले को पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ फोन टैपिंग के आरोप लगाने के लिए करीब दो साल का वक्त क्यों लगा, जबकि राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार नवंबर 2019 में ही बन गयी थी। पटोले ने आरोप लगाया था कि फडणवीस सरकार के वक्त 2017 में उनका फोन टैप किया गया था। उन्होंने विधानसभा के हाल में हुए मॉनसून सत्र के दौरान ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनका फोन इस आड़ में टैप किया गया कि यह एक मादक पदार्थ के तस्कर का है। राज्य सरकार ने पटोले के फोन टैपिंग के आरोपों की जांच के लिए अब तीन सदस्यीय समिति गठित की है। शेलार ने कहा-पटोले ने आरोप लगाए हैं कि पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार ने उनके फोन कॉल टैप कराए। हालांकि उन्होंने महा विकास आघाडी सरकार बनने के दो साल बाद आरोप लगाए हैं। पिछले दो वर्षों से वह क्या कर रहे थे? शेलार उन 12 विधायकों में एक हैं, जिन्हें हाल के मॉनसून सत्र के दौरान अध्यक्ष के तालिका अध्यक्ष भास्कर जाधव के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के कारण एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित किया गया है। इस बारे में शेलार ने कहा कि हम शिवसेना नेता भास्कर जाधव को कोंकण क्षेत्र के ईमानदार, कठिन परिश्रमी नेता के तौर पर जानते थे। मैं भी उसी क्षेत्र से आता हूं। हालांकि, भाजपा के 12 विधायकों को विधानसभा से निलंबित करने के उनके कृत्य से ही अब उनकी छवि बिगड़ गयी है।’’
 

Tags:    

Similar News