भाजपा ने खुदकुशी करने वाले स्वप्निल के परिवार का चुकाया कर्ज, फडणवीस ने जन्मदिन पर सौंपा चेक 

भाजपा ने खुदकुशी करने वाले स्वप्निल के परिवार का चुकाया कर्ज, फडणवीस ने जन्मदिन पर सौंपा चेक 

Tejinder Singh
Update: 2021-07-22 12:21 GMT
भाजपा ने खुदकुशी करने वाले स्वप्निल के परिवार का चुकाया कर्ज, फडणवीस ने जन्मदिन पर सौंपा चेक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा की तरफ से पुणे में आत्महत्या करने वाले एमपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थी स्वप्निल लोणकर के पिता सुनील लोणकर को बकाया कर्ज वापस करने के लिए 19 लाख 96 हजार 965 रुपए चेक सौंपा गया है। गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपने जन्मदिन के अवसर पर लोणकर को चेक सौंपा। फडणवीस ने कहा कि हम स्वप्निल के परिवार के साथ खड़े रहेंगे। महाराष्ट्र लोकसवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा पास करने वाले स्वप्निल ने नियुक्ति के लिए साक्षात्कार न होने के कारण निराश होकर पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी।

स्वप्निल के परिवार पर पुणे की शिवशंकर ग्रामीण गैरकृषि पतसंस्था का कर्ज था। उनके परिवार का प्रिटिंग प्रेस भी बंद हो गया है। पतसंस्था की ओर बार-बार कर्ज मांगने पर उनका परिवार त्रस्त हो गया था। इसके देखते हुए भाजपा ने स्वप्निल के परिवार को कर्ज वापस करने के लिए मदद की है। इस मौके पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, भाजपा विधायक गिरीश महाजन समेत पार्टी के कई विधायक मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News