बॉलीवुड ड्रग मामला : रिया की जमानत पर हाईकोर्ट ने एनसीबी से मांगा जवाब

बॉलीवुड ड्रग मामला : रिया की जमानत पर हाईकोर्ट ने एनसीबी से मांगा जवाब

Tejinder Singh
Update: 2020-09-24 14:24 GMT
बॉलीवुड ड्रग मामला : रिया की जमानत पर हाईकोर्ट ने एनसीबी से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड ड्रग्स मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शौविक के जमानत आवेदन पर नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो (एनसीबी) से जवाब मांगा है। इससे पहले आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सतीश माने शिंदे ने मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले से जुड़े सारे केस सीबीआई को सौंपने को कहा है। फिर एनसीबी कैसे जांच कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि एनसीबी ने गलत धाराओं के तहत उनके मुवक्किल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेरे मुवक्किल के पास ज्यादा मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ नहीं मिला है। उसका ड्रग्स के लेनदेन से कोई संबंध नहीं है। 

वही इस दौरान एनसीबी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने इस मामले में जवाब देने के लिए समय की मांग की। इसके बाद न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल ने मामले की सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी और एनसीबी को जवाब देने को कहा। इसी दिन तीन अन्य आरोपियों के जमानत आवेदन पर सुनवाई होगी। पिछले दिनों मुंबई की विशेष अदालत ने रिया और उसके भाई के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। इसलिए रिया और उसके भाई ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दायर की है। रिया को फिलहाल कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। रिया को भायखला जेल में रखा गया है। 

Tags:    

Similar News