हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष और ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी सुनवाई

हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष और ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी सुनवाई

Tejinder Singh
Update: 2020-12-10 14:02 GMT
हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष और ऑनलाइन दोनों तरीके से होगी सुनवाई

डिजिटल  डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने गुरुवार को  14 दिसंबर 2020 से आनलाइन व प्रत्यक्ष दोनों तरीके से सुनवाई करने की बात कही है। 10 दिन पहले हाईकोर्ट ने आनलाइन सुनवाई को खत्म कर दिया था और प्रयोग के तौर पर उच्च न्यायालय सहित निचली अदालतों को प्रत्यक्ष सुनवाई करने का निर्देश जारी किया था। इस संबंध में हाईकोर्ट की वेबसाइट में जारी की गई नोटिस के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता सहित अन्य खंडपीठ के सामने सप्ताह में दो दिन याचिकाओं पर आनलाइन सुनवाई की जाएगी। यह व्यवस्था 14 दिसंबर 2020 से 10 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी। हालांकि नोटिस में दोबारा ऑनलाइन (वरच्यूल) सुनवाई शुरु करने के विषय में किसी कारण का उल्लेख नहीं किया गया है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों वरिष्ठ वकीलों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि जब तक आम लोगों तक कोरोना की टीका नहीं पहुंच जाता है तब तक कोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई न की जाए। ऑनलाइन सुनवाई को एकाएक खत्म करने की बजाय इसे चरणबध्द तरीके से समाप्त किया जाए। इधर न्यायमूर्ति एसएस शिंदे ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सुनवाई के लिए हाईब्रीड व्यवस्था बनाई जा रही है। क्योंकि हाईकोर्ट के सामने में देश के विभिन्न हिस्से से वकील पैरवी करते हैं। वर्तमान में कोर्ट में आनेवाले सभी वकीलों को मास्क पहनना व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य किया गया है। 

Tags:    

Similar News