पत्थर मारकर एसटी बस का शीशा तोड़ा, वारदात को अंजाम देकर अज्ञात हुआ फरार

पथराव पत्थर मारकर एसटी बस का शीशा तोड़ा, वारदात को अंजाम देकर अज्ञात हुआ फरार

Tejinder Singh
Update: 2021-12-15 11:49 GMT
पत्थर मारकर एसटी बस का शीशा तोड़ा, वारदात को अंजाम देकर अज्ञात हुआ फरार

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-दारवा मार्ग पर स्थानीय दारवा बेस से कुछ दूरी पर कुट्टी कटर के पास अज्ञात व्यक्ति ने एसटी बस पर पत्थर मारकर बस का शीशा तोड़ दिया । उक्त घटना सोमवार 13 दिसम्बर की दोपहर 2.15 के आसपास घटी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटी बस चालक नेर निवासी परवेज़ अहमद खान नेर डिपो की नेर-कारंजा बस क्र. MH 40-AQ-6169 में 8 पैसेंजर लेकर नेर से कारंजा आ रहा था कि कारंजा से आधा किलोमीटर की दूरी पर कारंजा-दारवा मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति ने बस के पिछले हिस्से के शीशे पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया और वहाँ से फरार हो गया । सौभाग्यवश किसी भी यात्रि, चालक अथवा वाहन को पत्थर नहीं लगा और ना ही किसी प्रकार की जनहानि हुई । इस घटना के बाद चालक परवेज़ अहमद खान और वाहन हरीश जवाहरलाल राय बस लेकर सीधे कारंजा शहर पुलिस स्टेशन पहुंचे । समाचार लिखे जाने जाने तक इस मामले में शिकायत दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुुरु थी।

सरकार के अल्टीमेटम से काम पर लौटे, सुरक्षा की मांग}बस चालक परवेज़ अहमद खान ने बताया कि वह भी रविवार तक आंदोलन में शामिल था और उसे निलबिंत भी किया गया । लेकिन शनिवार को टीवी न्यूज़ में परिवहन मंत्री द्वारा एसटी कर्मचारियों को सोमवार तक ड्यूटी पर लौटने का अल्टीमेटम देते हुए काम पर ना लौटने पर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दिए जाने से वे सोमवार से ड्यूटी पर ज्वाईन हुए और उन पर हमला हो गया है । सरकार को ड्यूटी पर लौटनेवाले कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए । एसटी बसों पर हो रहे ऐसे हमलो के कारण नागरिक बसों में सफर करने से कतरा रहे है । साथही निजी वाहनांे में बड़ी तादाद में सफर करते दिखाई दे रहे है । इसी कारण बस पर पत्थर मारे जाने के समय बस में केवल 8 ही यात्री सवार थे ।

Tags:    

Similar News