CAA विरोध : ओवैसी की भिवंडी रैली टली, पुलिस के अनुरोध पर लिया फैसला

CAA विरोध : ओवैसी की भिवंडी रैली टली, पुलिस के अनुरोध पर लिया फैसला

Tejinder Singh
Update: 2020-02-27 15:09 GMT
CAA विरोध : ओवैसी की भिवंडी रैली टली, पुलिस के अनुरोध पर लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई के करीब स्थित भिवंडी में गुरूवार शाम को होने वाली अपनी रैली रद्द कर दी। पुलिस के अनुरोध पर ओवैसी ने यह फैसला लिया। भिवंडी के धोबी तालाब इलाके में ओवैसी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन देश के मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने उनसे रैली रद्द करने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।परशुराम तावडे स्टेडियम में गुरूवार शाम छह बजे यह रैली होनी थी और पार्टी की स्थानीय इकाई इसकी आयोजक थी।

स्थानीय भोईवाडा पुलिस ने बुधवार को पार्टी इकाई को पत्र भेजकर कार्यक्रम रद्द करने का अनुरोध किया था। पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयोजकों को पत्र भेजकर जनसभा टालने का अनुरोध किया गया था आयोजक इस पर राजी हो गए। अब मार्च के दूसरे सप्ताह में रैली का आयोजन किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News