चार बेटियों के जन्म पर मिली प्रताडऩा से तंग आकर दी जान - प्रताडऩा और दहेज की मांग पर पति के खिलाफ मामला दर्ज

चार बेटियों के जन्म पर मिली प्रताडऩा से तंग आकर दी जान - प्रताडऩा और दहेज की मांग पर पति के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-23 10:20 GMT
चार बेटियों के जन्म पर मिली प्रताडऩा से तंग आकर दी जान - प्रताडऩा और दहेज की मांग पर पति के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बेटे की चाह पूरी न कर पाने और एक के बाद एक चार बेटियों को जन्म देना महिला के लिए प्रताडऩा का सबब बन गया। पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा। वह कब तक सहती, तंग आकर उसने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है। अकेले बच्चियों को जन्म देना ही नहीं बल्कि दहेज के खातिर भी महिला को प्रताडि़त किया गया। पुलिस ने मायके पक्ष के बयान के आधार पर पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
अमरवाड़ा एसडीओपी डॉ.संतोष डेहरिया ने बताया कि बीती 5 सितम्बर को हर्रई के दूल्हादेव निवासी एक महिला ने जहर पीकर जान दे दी थी। इस मामले की जांच में सामने आया कि उसका विवाह 16 जून 2014 को विमल उर्फ पप्पू परतेती से हुआ था। विवाह के बाद पप्पू ने बाइक और एक लाख रुपए दहेज में मांगे। एक लाख रुपए महिला के परिजनों ने दे दिए थे। इस बीच महिला की चार बेटियां हो गई। पिछले लगभग तीन माह पूर्व चौथी बेटी के जन्म के बाद से पप्पू की प्रताडऩा और बढ़ गई थी। इस प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी। जांच और मायके पक्ष के बयान के आधार पर पति पप्पू परतेती के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News