पुणे में तीन तलाक के तहत मामला दर्ज, गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन धराए

पुणे में तीन तलाक के तहत मामला दर्ज, गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन धराए

Tejinder Singh
Update: 2020-01-01 16:48 GMT
पुणे में तीन तलाक के तहत मामला दर्ज, गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन धराए

डिजिटल डेस्क, पुणे। पति द्वारा तीन बार तलाक कहे जाने से पत्नी ने मुस्लिम वीमेने प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज के तहत शिकायत दर्ज करवाई। मामला लष्कर कोर्ट परिसर का है। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस थाने में 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दी है, जिस अनुसार उसके पति पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महिला की शादी वर्ष 2015 में हुई। तब से उसके पति, सास-ससुर, ननंद और नंदाेई शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसलिए उसने सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल इस मामले की सुनवाई लष्कर कोर्ट में चल रही है। 17 दिसंबर की दोपहर चार बजे शिकायतकर्ता महिला काम के लिए कोर्ट गई हुई थीं। उस समय पति और ससुरालवालों ने उसे रोका और कहा कि तुम्हें तलाक देता हूं, तीन बार तलाक कहा। साथ ही जाते समय महिला से धक्कामुक्की कर गालिगलौज की। उसके बाद महिला ने लष्कर पुलिस थाने में पति के खिलाफ शिकायत दी।   

गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन पुलिस हिरासत में

वहीं कोंढवा परिसर में गैरकानूनी तरीके से रह रहे पांच नाइजेरियन को पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में लिया। उन्हें विशेष शाखा पुलिस के हवाले किया गया हैं। अब उन पर डिपोर्ट की कार्रवाई की जाएगी। नशीले पदार्थ बेचनेवाले तथा अवैध तरीके से हुक्का बेचनेवाले होटल चालकों पर योग्य कार्रवाई करने का आदेश नशीले पदार्थ विरोधी पथक को दिया गया था। उस अनुसार पुलिस 31 दिसंबर की रात कोंढवा पुलिस थाने की सीमा में गश्त कर रही थी। तब स्काई हाईट्स बिल्डिंग में रह रहे पांच नाइजेरियन नागरिकों से पूछताछ की गई जिसमें पांचों गैरकानूनी तरीके से रहने की जानकारी सामने आई। उनमें तीन पुरूष और दो महिलाएं हैं। पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई के लिए विशेष शाखा को सौंप दिया।   

Tags:    

Similar News