बालक की मौत के मामले में ठेकेदार पर मामला दर्ज - जाँच उपरांत दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला 

बालक की मौत के मामले में ठेकेदार पर मामला दर्ज - जाँच उपरांत दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-23 09:42 GMT
बालक की मौत के मामले में ठेकेदार पर मामला दर्ज - जाँच उपरांत दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । केंट थाना क्षेत्र स्थित लाल स्कूल के पास सड़क पर फैली निर्माण सामग्री के कारण साइकिल से गिरकर टेंट व्यवसायी दीपक जायसवाल के इकलौते बेटे 11 वर्षीय अक्षत जायसवाल की विगत 5 अक्टूबर को मौत हो गयी थी। उक्त मामले में परिजनों व क्षेत्रीय लोगों के बयान व जाँच के आधार पर केंट पुलिस द्वारा ठेकेदार की लापरवाही उजागर होने पर उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।  सूत्रों के अनुसार 5 अक्टूबर की रात सदर गली नंबर 16 निवासी दीपक जायसवाल का बेटा अक्षत उर्फ ओम अपनी साइकिल लेकर किसी काम से गोरखपुर गया था। वहाँ से लौटते समय रात 9 बजे के करीब लाल स्कूल के पास वह सइकिल से स्लिप होकर गिर गया और साइकिल के हैण्डिल में लगे ब्रेक की रॉड सीने में घुसने से उसकी मौत हो गयी थी। हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के लिए सड़क पर निर्माण सामग्री फैलाकर रखी गयी है, जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही हादसे में साइकिल सवार किशोर की भी मौत हुई है। जाँच के दौरान पाया गया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण सामग्री सड़क किनारे रखी गयी थी लेकिन वहाँ पर न ही कोई संकेतक लगाया गया था और न ही सुरक्षा के इंतजाम किए गये थे, जिसके कारण बालक हादसे का शिकार हुआ और उसकी मौत हो गई। जाँच उपरांत ठेकेदार विनोद कुमार सविता के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News