सीबीएसई स्कूलों में चल रहे प्रैक्टिकल, अभिभावक चिंतित

सीबीएसई स्कूलों में चल रहे प्रैक्टिकल, अभिभावक चिंतित

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-20 09:51 GMT
सीबीएसई स्कूलों में चल रहे प्रैक्टिकल, अभिभावक चिंतित

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीबीएसई के कक्षा दसवीं और बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर अनदेखी हो रही है। इससे अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावकों ने एक दिन पहले सीबीएसई के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर नई एसओपी जारी करने की बात भी कही थी, ताकि विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके। बताया जा रहा है कि भोपाल के एक प्रायवेट स्कूल के कई विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ये खबर फैलने के बाद शहर के सीबीएसई स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक भी चिंता में पड़ गए हैं। सभी स्कूलों में जाकर प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन कराने की माँग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  
छात्रवृत्ति से वंचित हो रहे विद्यार्थी
 कक्षा पहली से बारहवीं तक के िवद्यार्थियों के शत प्रतिशत नामांकन, प्रोफाइल अपडेट न होने के कारण छात्रवृत्ति अटक रही है। अब तक प्रदेश भर के लक्षित 1.43 करोड़ विद्यार्थियों की तुलना में सिर्फ 61 लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है, जो कि लक्षित विद्यार्थियों के मुकाबले बेहद कम है। इधर वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। यही कारण है कि लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रतिदिन कक्षा पहली से बारहवीं तक समस्त विद्यार्थियों का नामांकन, प्रोफाइल अपडेशन एवं छात्रवृत्ति स्वीकृति की समीक्षा कर 21 मार्च तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने सुनिश्चित कहा है। 
 

Tags:    

Similar News