हाईकोर्ट में आउटडोर मीडिया रूल्स के संवैधानिकता को चुनौती

हाईकोर्ट में आउटडोर मीडिया रूल्स के संवैधानिकता को चुनौती

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 08:40 GMT
हाईकोर्ट में आउटडोर मीडिया रूल्स के संवैधानिकता को चुनौती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मप्र आउटडोर एडवरटाइजमेंट मीडिया रूल्स 2017 के संवैधानिकता को चुनौती दी गई है। चीफ जस्टिस एके मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने राज्य सरकार और नगर पालिका परिषद छतरपुर को जवाब के लिए नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को नियत की गई है। इस मामले में याचिकाकर्ता सचिन अग्रवाल की ओर से अधिवक्ता विपिन यादव पैरवी कर रहे हैं।
रोजगार सहायक से वसूली पर स्थगन
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बैतूल जिले में कार्यरत रोजगार सहायक ओमप्रकाश बरोदे से की जा रही 69 हजार 555 रुपए की वसूली पर स्थगन आदेश जारी किया है। जस्टिस नंदिता दुबे की एकलपीठ ने राज्य सरकार, होशंगाबाद के संभागायुक्त और अन्य को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब माँगा है। याचिका में अधिवक्ता लालजी कुशवाहा पैरवी कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News