छिन्दवाड़ा: चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला के माध्यम से आज 148 खाद्य नमूनों की जांच

छिन्दवाड़ा: चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला के माध्यम से आज 148 खाद्य नमूनों की जांच

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-12-29 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज छिंदवाड़ा नगर में राजस्व अनुविभागीय दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित चलित खाद्य जांच प्रयोगशाला के माध्यम से अलग-अलग चौराहों व खजरी चौक, कलेक्टर कार्यालय के पास, इमलीखेड़ा चौक, चंदन गांव चौक, जिला अस्पताल के पास, फव्वारा चौक, सत्कार तिराहा, गांधी गंज, मानसरोवर कांप्लेक्स के पास आदि बाजारों से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच करवाई गई । इस चलित प्रयोगशाला द्वारा आज 148 खाद्य नमूनों की जांच की गई जिसमें से 5 नमूने अमानक पाए गए । जिन प्रतिष्ठानों के नमूने अमानक पाए गए, उन्हें धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया । साथ ही सोयाबीन तेल खाद्य पदार्थ का नमूना अग्रिम जांच के लिये लेकर राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा गया है एवं जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा भी खाद्य पदार्थों के 4 नमूनों की जांच करवाई गई।

Similar News