छिन्दवाड़ा: भू-माफिया से अमरवाड़ा के पास लगभग 35 वर्षों से अवैध कब्जे में रही शासकीय भूमि को कराया गया मुक्त

छिन्दवाड़ा: भू-माफिया से अमरवाड़ा के पास लगभग 35 वर्षों से अवैध कब्जे में रही शासकीय भूमि को कराया गया मुक्त

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-05 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में भू-माफिया और अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज राजस्व अनुविभागीय अमरवाड़ा श्री दीपक वैद्य और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री संतोष डेहरिया की उपस्थिति में राजस्व और पुलिस बल द्वारा जिले की तहसील अमरवाड़ा के ग्राम पिंडरई डबीर और सिंगोड़ी के मध्य स्थित हाईवे से लगी हुई भूमि खसरा क्रमांक 204/1 रकबा 5.658 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 35 वर्षों से ग्राम सिंगोडी के दबंग कब्जाधारी मनोज पिता जमुना साहू के अवैध कब्जे को हटाकर और इस भूमि पर बने एक स्ट्रक्चर को तोड़कर भूमि को मुक्त कराया गया । इस शासकीय भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये आंकी गई है । प्रशासन की इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार अमरवाड़ा श्री मरावी, थाना प्रभारी अमरवाड़ा श्री राजेंद्र मसकोले, चौकी प्रभारी सिंगोडी श्री अभिषेक प्यासी और राजस्व व पुलिस बल उपस्थित था।

Similar News