तेंदुए की दहशत से किसान समेत नागरिक भयभीत

कारंजा तहसील तेंदुए की दहशत से किसान समेत नागरिक भयभीत

Tejinder Singh
Update: 2022-02-22 12:22 GMT
तेंदुए की दहशत से किसान समेत नागरिक भयभीत

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। गत 4 फरवरी को तहसील के ककडशिवनी खेत परिसर में एक तेंदुआ शिकारी के लोहे के पंजे (शिकंजे) में फंसा हुआ मिला था, जिसे बाद में पिंजरे में कैद कर अमरावती ले जाया गया । तेंदुए के कैद होने और उसे अमरावती जिले के जंगल में छोड़े जाने से कारंजा के किसानों ने राहत की सांस ली थी । लेकिन पिछले 8-10 दिन से किसानों समेत ग्रामीण अंचल के नागरिकों में वालाई चांदाई, पारवा, काकडशिवनी, भडशिवनी, अन्तरखेड़ा, विलेगांव खेत परिसरों में एक तेंदुआ और उसका एक शावक होने की चर्चा सुनने को मिल रही है । ऐसे में कुछ किसान और नागरिक यह भी कहते दिखाई दे रहे है की उन्होंने तेंदुए को शावक के साथ देखा है । ऐसे में गेहूं, चना, गन्ना और सब्जि फसलों की रात के समय सिंचाई करने हेतु जानेवाले किसान भयभीत नज़र आ रहे है । तेंदुए के साथ शावक होने की जानकारी कारंजा वन विभाग कार्यालय के वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमित शिंदे तक पहंुचने पर उन्होंने शनिवार 19 फरवरी को घुमंतू पथक मंगरुलपीर के वनपरिक्षेत्र अधिकारी नांदुरकर, वनपाल किशोर सरनाईक कारंजा, वनरक्षक कजलेश्वर बीट कोहर, खेर्डा बीट वनरक्षक के साथ उक्त खेत परिसरों मंे जाकर वहां के किसानों से पुछताछ की । साथही तेंदुए के पैरों के निशानों को लेकर जांच करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें निशान नहीं मिले । इस कारण उक्त इलाको में तेंदुआ होने की पृष्टि नहीं हो पाई ।

किसानों और ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील}जांच के दौरान उक्त इलाको में भले ही तेंदुआ और शावक होने की पृष्टि नहीं हो पाई लेकिन किसानों, ग्रामीणों और नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील वन विभाग की ओर से की गई । रात के समय किसानों से खेतो में अकेला न जाकर ग्रुप में जाने, बचाव के लिए टार्च साथ रखने और किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो तुरंत वनविभाग को जानकारी देने का आव्हान भी वनविभाग की ओर से किया गया ।

 

Tags:    

Similar News