आंबेडकर जयंती पर अनुयायियों को मिलेंगी सुविधाएं- सीएम, लोकशाही दिवस पर 1 हजार 456 आवेदनों का निपटारा

आंबेडकर जयंती पर अनुयायियों को मिलेंगी सुविधाएं- सीएम, लोकशाही दिवस पर 1 हजार 456 आवेदनों का निपटारा

Tejinder Singh
Update: 2018-04-02 14:51 GMT
आंबेडकर जयंती पर अनुयायियों को मिलेंगी सुविधाएं- सीएम, लोकशाही दिवस पर 1 हजार 456 आवेदनों का निपटारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के मौके पर दादर स्थित चैत्यभूमि पर आने वाले अनुयायियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि चैत्यभूमि पर आने वाले अनुयायी किसी सुविधा से वंचित न हो। सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री ने आंबेडकर जयंती पर मुंबई मनपा की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं के बारे में समीक्षा बैठक की। इसमें प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री दिलीप कांबले मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को लाखों अनुयायी चैत्यभूमि पर आते हैं। इस साल 127 वीं जयंती के मौके पर अनुयायियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग जरूरी कदम उठाए। इस दौरान बैठक में मुंबई मनपा की तरफ से उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में प्रजेंटेशन भी दिया गया। 

लोकशाही दिवस पर मिले 1 हजार 456 आवेदनों का निपटारा 

लोकशाही दिवस पर अभी तक प्राप्त 1 हजार 459 आवेदनों में से 1 हजार 456 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है। पिछले तीन महीने में लोकशाही दिवस पर मिले 21 आवेदन में से 18 आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है। मंत्रालय में हर महीने के पहले सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में ऑनलाइन लोकशाही दिवस का आयोजन किया जाता है। सोमवार को मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान सोलापुर के टाकली सिकंदर के झुंबर गायकवाड ने टपक सिंचाई (ड्रिप इरिगेशन) का सरकारी अनुदान नहीं मिलने को लेकर शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने दोबारा जांच करके आवेदनकर्ता किसान को लाभ दिलाने का आदेश जिलाधिकारी को दिया। जबकि पुणे के कांताराम काले ने घोडेगांव स्थित सीमेंट बांध का काम घटिया दर्ज का होने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने सीमेंट बांध का मरम्मत काम दो महीने में पूरा करने को कहा। इस दौरान सातारा के मंगल पाटील ने मालिकाना प्लॉट पर फर्जी व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का मामला सामने रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने 7 अप्रैल तक पाटील को न्याय दिलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर जलगांव, अंमलनेर, भांडूप, सातारा और पुणे के नागरिकों ने विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई। 
 

Similar News