सीएम ने सोनम वांगचुक को बताया रियल हीरो- जवानों को सर्दी से बचाने के बना दिए टैंट, इनके किरदार पर बनी थी थ्री इडियट

सीएम ने सोनम वांगचुक को बताया रियल हीरो- जवानों को सर्दी से बचाने के बना दिए टैंट, इनके किरदार पर बनी थी थ्री इडियट

Tejinder Singh
Update: 2021-02-22 12:45 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बर्फ से ढंके लद्दाख सीमा पर तैनात जवानों को सर्दी से बचाने के पर्यावरण अनुकूल टेंट तैयार करने वाले वैज्ञानिक सोनम वांगचुक की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जमकर तारीफ की है। मुख्यमंत्री ने वांगचुक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह है देशभक्ति, आप के जिद और समर्पण के लिए सोनम को सलाम। अपने अभिनंदन संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा में तैनात जवानों के लिए अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करने का यह कार्य प्रशंनीय है। देश के प्रति आप का यह समर्पण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है। गौरतलब है कि  फ़िल्म "थ्री इडियट" के फुंशुक बांगडू का किरदार वांगचुक से प्रेरित था। वे अपने नए नए खोज के लिए जाने जाते हैं।

गौरतलब है कि वांगचुक ने लद्दाख की खून जमा देनेवाली सर्दी में तैनात सेना के जवानों के लिए एक ऐसा टेंट तैयार किया है, जो बिना लकड़ी, किरोसीन के केवल सूरज की गर्मी से ही काफी गर्म रहता है। दस जवानों के रहने लायक इस टेंट के अंदर का तापमान 20 डिग्री तब रहता है, जब बाहर का तापमान माइनस 20 डिग्री हो। 30 किलो वजनी यह टेंट पूरी तरह से पोर्टेबल है और इसमें दस जवान रह सकते हैं। इस टेंट के अंदर भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख की सर्द रातें गुजारने में काफी आसानी होगी।

Tags:    

Similar News