सोशल मीडिया पर वायरल का सच : नारियल के तेल से नहीं होता कैंसर का इलाज 

सोशल मीडिया पर वायरल का सच : नारियल के तेल से नहीं होता कैंसर का इलाज 

Tejinder Singh
Update: 2019-05-17 13:11 GMT
सोशल मीडिया पर वायरल का सच : नारियल के तेल से नहीं होता कैंसर का इलाज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ‘नारियल के गर्म तेल से हर तरह के कैंसर को ठीक किया जा सकता है।’ मुंबई के टाटा अस्पताल में इसे महज एक अफवाह व फर्जी संदेश बताया है। अस्पताल के निदेशक डाक्टर राजेंद्र बडवे ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि नारियरल के गर्म तेल से कैंसर का इलाज नहीं होता। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरे नाम से फैलाए जा रहे इस तरह के संदेश फर्जी हैं। 

वायरल हो रहे मैसेज को टाटा अस्पताल ने बताया फर्जी

बडवे ने कहा कि मेरे नाम से सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा यह संदेश फर्जी है। अस्पताल इलाज को लेकर ऐसे की किसी संदेश का समर्थन नहीं करता है। क्योंकि अभी तक ऐसी कोई जानकारी व प्रमाण सामने नहीं आया है जो यह दर्शाए की नारियल का गर्म तेल हर तरह के कैंसर के इलाज में कारगर होता है और इससे कैंसर को ठीक किया जा सकता है। इसलिए हम लोगों से अपील करते है कि वे कैंसर के उपचार के संबंध में फैलाए जा रहे फर्जी संदेश पर विश्वास न करें।

फैलाई जा रही अफवाह

सोशल मीडिया में कैंसर के इलाज को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। जिसका अस्पताल प्रशासन खंडन करता है। क्योंकि अस्पताल के किसी डाक्टर ने कभी ऐसा नहीं कहा है कि नारियल के तेल सें कैंसर का उपचार किया जा सकता है। 

 

Tags:    

Similar News