उमरिया में कलेक्टर ने रिव्यू करने की बात कही

उमरिया उमरिया में कलेक्टर ने रिव्यू करने की बात कही

Safal Upadhyay
Update: 2022-11-18 08:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,उमरिया। रायल्टी की बकाया राशि को लेकर अनूपपुर तथा शहडोल की रेत ठेका कंपनियों पर लगे ‘खनन के प्रतिबंध’ को भले ही हटा लिया गया हो लेकिन उमरिया जिले की रेत ठेका कंपनी आरएसआई स्टोन वर्ल्ड पर प्रतिबंध बरकरार है। प्रतिबंध के बावजूद इसके द्वारा रेत का खनन किए जाने और अवैध रूप से उत्खनित रेत का भंडारण की टीपी पर कोराबार किए जाने के मामले को अब कलेक्टर ने हाथ में लिया है। कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने गुरूवार को जिला खनिज अधिकारी से इस मामले में काफी देर तक चर्चा की। देर शाम उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा कि फिलहाल विभागों की बैठक बुलाकर समीक्षा की जा रही है। रेत से जुड़े मामलों का भी रिव्यू किया जाएगा, फिर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News