शिवसेना उम्मीदवार शर्मा के खिलाफ चुनाव अधिकारी को धमकाने की शिकायत

शिवसेना उम्मीदवार शर्मा के खिलाफ चुनाव अधिकारी को धमकाने की शिकायत

Tejinder Singh
Update: 2019-10-21 16:38 GMT
शिवसेना उम्मीदवार शर्मा के खिलाफ चुनाव अधिकारी को धमकाने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नालासोपारा इलाके से शिवसेना उम्मीदवार पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शर्मा पर चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप है। चुनाव आयोग की शिकायत पर विरार पुलिस स्टेशन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल दब्दे ने बताया कि चुनाव आयोग की शिकायत के आधार पर गैरसंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किय गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

शिकायत के मुताबिक चंदनसार इलाके में स्थित जिला परिषद स्कूल में मतदान के दौरान पहुंचे शर्मा ने वहां तैनात चुनाव अधिकारी को धमकाया। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर विधायक क्षितिज ठाकुर से खिलाफ चुनाव लड़ रहे शर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ शनिवार को भी दंगा करने, जमाव बंदी कानून का उल्लंघन जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई थी। 

Tags:    

Similar News