पटोले बोले - चिंताजनक हैं देश के हालत, धार्मिक तनाव बढ़ा रही सरकार

मोदी सरकार पर निशाना  पटोले बोले - चिंताजनक हैं देश के हालत, धार्मिक तनाव बढ़ा रही सरकार

Tejinder Singh
Update: 2022-05-20 13:44 GMT
पटोले बोले - चिंताजनक हैं देश के हालत, धार्मिक तनाव बढ़ा रही सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में लगातार गिरावट हो रही है। तेजी से बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी की समस्या काफी विकट होती जा रही है। पर केंद्र सरकार इन ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश में धार्मिक तनाव पैदा करने में जुटी है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कही। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस आम जनता के हित में भाजपा की केंद्र सरकार से जवाब मांगती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। केंद्र सरकार महंगाई, किसान, मजदूर, युवा और गरीबों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई है। आज देश के हालात को देख कर कांग्रेस पार्टी काफी चिंतित है। पटोले ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने के हमारी लडाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देश के धार्मिक माहौल को खराब करने की जगह लोगों को महंगाई और बेरोजगारी से राहत देने के लिए फैसला लेना चाहिए। पटोले ने कहा कि हमें दूसरों से हिंदू धर्म के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है, मानवता ही सच्चा धर्म है और इसे बढ़ावा देने के लिए सभी को मिल कर पहल करनी चाहिए। अगर सरकार जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो ऐसी सरकार का क्या फायदा है? 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार लोगों के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी है। आज भी हम लोगों के सवाल के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े हैं। पटोले ने कहा कि राज्य में विपक्षी दल महंगाई के लिए महाविकास अघाड़ी सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हमारी सरकार ने पिछले ढाई साल में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया।जीएसटी को लेकर राज्य के हाथ में कुछ नहीं छोड़ा गया है और केंद्र सरकार के पास महाराष्ट्र के करोड़ों रुपए बकाया हैं।देश के खजाने में ज्यादातर पैसा मुंबई, महाराष्ट्र के माध्यम से जाता है लेकिन केंद्र सरकार महाराष्ट्र को फंड उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रही है।यह महाराष्ट्र के साथ अन्याय है। केंद्र सरकार ने ईंधन पर टैक्स लगा कर  26 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं और वह राज्य सरकार से उम्मीद करती है कि हम करों को कम करें। यह पूरी तरह से गलत है।  

Tags:    

Similar News