सूर्य नमस्कार कर रहे कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से मौत

सूर्य नमस्कार कर रहे कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-12 08:59 GMT
सूर्य नमस्कार कर रहे कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में शनिवार को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश में भर के स्कूलों कॉलेजों में सूर्य नमस्कार किया जा रहा था, छिंदवाड़ा जिले में सूर्य नमस्कार के दौरान ही कांग्रेस नेता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।

दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना का सूर्य नमस्कार के दौरान अटैक आ गया। अटैक आते ही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सरकार में मंत्री दीपक सक्सेना के चचेरे भाई हैं।

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
जानकारी के अनुसर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना उम्र 65 वर्ष का शनिवार सुबह अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। सुबह सामूहिक सूर्य नमस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ी। मंच पर मौजूद लोगों से उन्होंने घबराहट की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्य मंत्री कमलनाथ के बेहद नजदीकी रहे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के असामयिक निधन से हर कोई स्तब्ध हैं।

मिलनसार रहे सक्सेना
उनके निधन से समूचा जिला शोक संतप्त हैं। एक नेता से ज्यादा समाज सेवा और अपने मिलनसार व्यक्तित्व के चलते लोकप्रिय रहे प्रदीप सक्सेना मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी रहे हैं। खबर पाते ही जिला अस्पताल में लोगों का हुजूम लग गया।

कल निकलेगी अंतिम यात्रा
उनकी अंतिम यात्रा कल  13 जनवरी सुबह 11 बजे उनके पटेल नगर स्थित निवास से निकाली जाएगी। प्रदीप सक्सेना कमलनाथ सद्भावना मंच के जिला अध्यक्ष भी थे। इस मंच के जरिए उन्होंने समाजसेवी के रूप में भी खासी पहचान बनाई। मंच हमेशा दिन दुखियों की सेवा में कार्य करता रहा।

Similar News