लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, औरंगाबाद में 28 पॉजिटिव के साथ आंकड़ा हुआ 1,276 

लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, औरंगाबाद में 28 पॉजिटिव के साथ आंकड़ा हुआ 1,276 

Tejinder Singh
Update: 2020-05-24 10:00 GMT
लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, औरंगाबाद में 28 पॉजिटिव के साथ आंकड़ा हुआ 1,276 

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में लगातर तीसरे दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 नए पॉजिटिव के साथ आंकड़ा 1,276 तक पहुंच गया है, जबकि शुक्रवार को 32, शनिवार को 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रविवार सुबह 28 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके साथ ही हरदिन नए इलाकों में मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ते जा रही है।

रविवार इन इलाकों में मिले मरीज

न्याय नगर, गारखेडा (2), टाउन हॉल (1), सईदा कॉलनी, जटवाडा रोड (3), कैलास नगर (4), राम नगर, एन-2, सिडको (4), नारलीबाग (1), गौतम नगर, जालना रोड (1), संभाजी कॉलनी, सिडको (1), महेश नगर (1), जुना बाजार (1), एमजीएम परिसर (1), भवानी नगर, पुराना मोंढा (1), शंकुतला नगर, शहानूरवाडी (1), औरंगपुरा (2), आशियाद कॉलनी, बीड बाईपास (1), वडगांव कोल्हाटी (2), अब्दाशहा नगर, सिल्लोड़ (1), इन इलाकों के 13 महिला व 15 पुरुष मरीज शामिल हैं।

Tags:    

Similar News