कोरोना संक्रमण - तीन दिन में बढ़े 25 से भी ज्यादा मामले - प्रशासन सतर्क ,कुल मरीज हुए 308

कोरोना संक्रमण - तीन दिन में बढ़े 25 से भी ज्यादा मामले - प्रशासन सतर्क ,कुल मरीज हुए 308

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-13 09:14 GMT
कोरोना संक्रमण - तीन दिन में बढ़े 25 से भी ज्यादा मामले - प्रशासन सतर्क ,कुल मरीज हुए 308

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में पिछले तीन दिन में 25 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं । जबलपुर में  कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 308 हो चुकी है । इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से देर रात मिली 50 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में कोरोना के तीन पॉजिटिव केस पाये गये हैं । इनमें से एक पाटन की 70 वर्षीय महिला शामिल है जिनकी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान कल सुबह 11 बजे मृत्यु हो गई थी। उन्हें कल सुबह ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था । जाँच के लिये उनका सेम्पल मृत्यु के बाद लिया गया था । जो देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया । मृतक महिला के 50 बर्षीय पुत्र का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है । एक अन्य पॉजिटिव न्यू रामनगर अमखेरा वार्ड की 58 वर्षीय महिला है । जो पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वालों में शामिल है । इस तरह जबलपुर में अब तक कोरोना  से 308 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पैये जा चुके हैं । इनमें से 229 स्वस्थ हो गए हैं और 13 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर कोरोना के एक्टिव केस अब 66 रह गये हैं । शुक्रवार को जिले में कोरोना से दो नई मौतों के साथ ही 11 नए मामले सामने आए हैं। नई मौतों में चार दिन पहले अहमदाबाद से आया 35 साल का प्रवासी मजदूर है जो चंदन कॉलोनी का निवासी है। वह गुरुवार को पॉजिटिव आया था, शुगर और लकवा से भी पीडि़त था। दूसरी मौत पाटन बाजार निवासी 70 वर्षीय वृद्धा की हुई है, जो सांस की तकलीफ होने पर निजी अस्पताल से मेडिकल रेफर की गई थी। सुबह 11 बजे उसकी मौत के बाद सेम्पल लिया गया, रात में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 13 हो गया है। वृद्धा के 50 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड 19 वार्ड में भर्ती किया गया। 
शुक्रवार को मिले अन्य 9 मरीजों में 4 पूर्व संक्रमित परिवार के सदस्य हैं, जबकि अन्य पांच में दो दिल्ली से लौटे एक बैंक कर्मी तथा एक इंडियन तिब्बत बार्डर पुलिस का जवान है। गुरूवार को पॉजिटिव मिले शास्त्री नगर निवासी व्यक्ति की दो बेटियों सहित उनके 2 रिश्तेदार भी संक्रमित मिले हैं। अन्य तीन में एक भानतलैया निवासी 35 वर्षीय महिला तथा दो लेमागार्डन आवास योजना निवासी 23 वर्षीय महिला तथा 28 साल का व्यक्ति है।

Tags:    

Similar News