कोरोना - जिला अस्पताल से भागा संदिग्ध, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

कोरोना - जिला अस्पताल से भागा संदिग्ध, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-30 13:20 GMT
कोरोना - जिला अस्पताल से भागा संदिग्ध, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। मुंबई से लौटा रामाकोना का एक संदिग्ध मंगलवार को जिला अस्पताल में कोरोना जांच का सेंपल देकर भाग गया। बुधवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रबंधन ने युवक की तलाश शुरू की तब पता चला कि संक्रमित अस्पताल से गायब है। संक्रमित के गायब होने से मचे हड़कंप के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सौंसर के स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया। स्थानीय प्रशासन ने युवक को रामाकोना स्थित उसके घर से पकड़कर जिला अस्पताल लाया गया।
सौंसर बीएमओ डॉ. एनके शास्त्री ने बताया कि पिछले दिनों पिपलानारायणवार और रामाकोना के युवक शादी समारोह में शामिल होने मुंबई गए थे। दो दिन पहले पिपलानारायणवार का युवक कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद मंगलवार को रामाकोना का एक युवक भी कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था। स्वाव सेंपल देने के बाद युवक अस्पताल से भागकर घर आ गया था। बुधवार सुबह युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह अस्पताल में नहीं मिला। तब उसकी तलाश शुरू की गई। एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस की मदद से युवक को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया है।
 

Tags:    

Similar News