कोरोना वायरस: लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहे एलिकजेंडर, पिलाई चाय, खिलाए बिस्किट

कोरोना वायरस: लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहे एलिकजेंडर, पिलाई चाय, खिलाए बिस्किट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-26 17:23 GMT
कोरोना वायरस: लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहे एलिकजेंडर, पिलाई चाय, खिलाए बिस्किट


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आमजन की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल दिन-रात तैनात है। २१ दिन लॉकडाउन होने के कारण शहर के चाय और पान के टपरे  भी बंद हैं। ऐसे में  अपनों का दर्द अपने ही समझ सकते हैं। सारा दिन अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर अपनी जिम्मेदारी को निभाने के बाद अपने साथियों की मदद के लिए अपनी गाड़ी उठाकर परिवार के साथ निकल पड़ते हैं। उन्हें चाय पिलाते  हैं और शहर का हाल चाल जानते हैं। इसके साथ ही जरूरतमंदों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का वितरण भी करते हैं। हम बात कर रहे हैं। केन्द्रीय जेल में पदस्थ एलिकजेंडर दास की,  जो समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं और  हर जरुरतंदों की हमेशा मदद करते हैं। उन्होंने बताया  कि हमरे पुलिस के जवान दिन व रात लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाए हुए हैं। मैं स्वयं पुलिस में हूं और जेल व मेडिकल में अपनी ड्यूटी देने के बाद घर पहुंचता हूं। मुझे घर पर पहुंचकर यह अहसास रहता है कि मेरे साथी दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। मैं अपने साथियों के लिए ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता, लेकिन उनको चाय पिलाने और बिस्किट खिला रहा हूं। इस काम में मेरी पत्नी, बेटी-बेटा और भतीजे सहयोग करते हैं।

Tags:    

Similar News