कोरोना की कड़ी तोड़ने पुणे में फिर लॉक डाउन, उपमुख्यमंत्री पवार के निर्देश

कोरोना की कड़ी तोड़ने पुणे में फिर लॉक डाउन, उपमुख्यमंत्री पवार के निर्देश

Tejinder Singh
Update: 2020-07-10 14:56 GMT
कोरोना की कड़ी तोड़ने पुणे में फिर लॉक डाउन, उपमुख्यमंत्री पवार के निर्देश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे,पिंपरी-चिंचवड मनपा सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने इस इलाके में फिर से लॉक डाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री व पुणे के पालकमंत्री अजीत पवार ने  कहा कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोग न मास्क लगा रहे और न सोशल पुणे के पालकमंत्री पवार के निर्देश के बाद विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार, 13 जुलाई की मध्य रात्रि से 24 जुलाई तक पुणे और पिंपरी चिंचवड में लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान दूध व दवाओं सहित आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

इसके पहले अजित ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना की शृंखला तोड़ने के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना को लेकर विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई अधिकारियों की बैठक में अजित ने कहा कि लॉक डाउन में छूट के बाद अधिकारियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। नियमो का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जहाँ उद्योग शुरु करने की अनुमति दी गई है, वहाँ और एहतियात बरतने की जरूरत है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अजोय मेहता ने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वालो कि खोज के लिए घर घर सर्वेक्षण और टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है। पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि जिस गांव में कोरोना मरीज मिल रहे उस पूरे गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News