भ्रष्टाचार: बिजली चोरी का मामला निपटाने जूनियर इंजीनियर माँग रहा था 10000 की घूस, लोकायुक्त ने दबोचा

भ्रष्टाचार: बिजली चोरी का मामला निपटाने जूनियर इंजीनियर माँग रहा था 10000 की घूस, लोकायुक्त ने दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-22 11:37 GMT
भ्रष्टाचार: बिजली चोरी का मामला निपटाने जूनियर इंजीनियर माँग रहा था 10000 की घूस, लोकायुक्त ने दबोचा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बिजली चोरी के मामले को निपटाने के बदले में  रिश्वत की माँग कर रहा सहायक यंत्री जोन क्रमांक 2 मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पूर्व संभाग  में पदस्थ जूनियर इंजीनिर कमलेश कुमार कसेरा को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित रही।  
इस संबंध में लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि अवेदक  सतीश चंद्र वंश कार पिता प्रकाश चंद बंशकार प्रेम सागर पुलिस चौकी के पीछे निवासी ने एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि सहायक यंत्री जोन क्रमांक 2 मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पूर्व संभाग  में पदस्थ जूनियर इंजीनियर  कमलेश कुमार कसेरा उम्र 30 वर्ष बिजली चोरी का प्रकरण निपटाने के एबज में 10000 रुपये की माँग कर रहा है। शिकायत पर अवेदक को 5000 रुपये देकर आरोपी के पास भेजा गया, जैसे ही आवेदक ने आरोपी को रुपये दिए उसे दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव सोनू चौकसे विजय जीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News