भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला : न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री देशमुख के दो सहयोगी

भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला : न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री देशमुख के दो सहयोगी

Tejinder Singh
Update: 2021-07-06 15:00 GMT
भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला : न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री देशमुख के दो सहयोगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मंगलवार को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी अनिल देशमुख के सहयोगी संजीव पलांडे व कुंदन शिंदे को 20 जुलाई 2021 तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने देशमुख के निची सचिव पलांडे व निजी सहयोगी  शिंदे को 26 जून 2021 को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को मनीलांडरिंग के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को ईडी की हिरासत में भेज गया था। हिरासत की अवधि मंगलवार को खत्म हो गई थी। लिहाजा दोनों को न्यायाधीश एमएस भोसले के सामने पेश किया गया।

सुनवाई के दौरान ईडी ने न्यायाधीश के सामने दावा किया कि इस मामले से जुड़े अपराध में दोनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ईडी के अनुसार पलांडे ने स्वीकार किया है कि आईपीएस अधिकारियों के तबादले व तैनाती में देशमुख की भूमिक थी। ईडी की ओर से पेश किए गए हिरासत पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को 20 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

गौरतलब है कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने देशमुख के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। इसके बाद सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बीच ईडी ने भी इस मामले की जांच की शुरुआत की थी। 

 
 

Tags:    

Similar News