सस्ते विदेश टूर के चक्कर में लूटा दंपति, महंगा पड़ा गूगल सर्च से नंबर हासिल करना

सस्ते विदेश टूर के चक्कर में लूटा दंपति, महंगा पड़ा गूगल सर्च से नंबर हासिल करना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-12 14:34 GMT
सस्ते विदेश टूर के चक्कर में लूटा दंपति, महंगा पड़ा गूगल सर्च से नंबर हासिल करना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गूगल सर्च की मदद से टूर और ट्रैवल कंपनी का नंबर खोजना बोरिवली इलाके में रहने वाले एक दंपति को मंहगा पड़ गया। सिंगापुर-मलेशिया घूमने के लिए बेहद कम कीमत पर व्यवस्था करने के नाम पर एक आरोपी ने दंपति को 80 हजार रुपए का चूना लगा दिया। दंपति की शिकायत के आधार पर कस्तूरबा मार्ग पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

शिकायतकर्ता दंपति बोरिवली के सिद्धार्थ नगर इलाके में रहता है। दंपति ने अपने दो बच्चों के साथ 21 जून से 30 जून के बीच सिंगापुर और मलेशिया घूमने की योजना बनाई। भारत पेट्रोलियम कंपनी में क्लर्क के पद पर तैनात पति और एयर इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर तैनात पत्नी ने पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए गूगल पर टूर्स और ट्रैवेल्स कंपनियों के नंबर खोजने शुरू किए। एक वेबसाइट पर उन्हें एक शख्स का नंबर मिला। नंबर पर संपर्क करने पर उस शख्स ने अपना नाम विभान कपूर बताया और कहा कि वह दो लाख रुपयों में चार लोगों के 8 दिन के सैर सपाटे, आने जाने और खाने पीने की व्यवस्था हो जाएगी। इसके बाद दंपति से वीजा, कागजात तैयार करने और होटल बुकिंग के नाम पर 80 हजार रुपए एडवांस मांगे गए। दंपति ने अपने डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर दिया। लेकिन बाद में वे कागजात का इंतजार ही करते रह गए। जब तय समय पर किसी तरह के कागजात नहीं मिले तो दंपति ने विभान से संपर्क किया। पहले तो उसने पैसे लौटाने का वादा किया लेकिन बाद में अलग-अलग बहाने बनाने लगा। परेशान दंपति ने ठगी का एहसास होने पर मामले की शिकायत पुलिस से की।

Tags:    

Similar News