ऑनलाइन खिलाया जा रहा था क्रिकेट का सट्टा

2 सटोरिये गिरफ्तार, गुरुमुख अहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी की तलाश ऑनलाइन खिलाया जा रहा था क्रिकेट का सट्टा

Abhishek soni
Update: 2022-09-13 18:02 GMT


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  गोरखपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरियों से लैपटाप, मोबाइल व साढ़े 18 हजार नकद जब्त किए गए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सटोरिये गुरुमुख अहूजा के ऑफिस को सील कर दिया है। वहीं इस कारोबार में उसके साथ जुड़े दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी की तलाश की जा रही है।
इस संबंध में टीआई एसपी बघेल ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर क्रिकेट के सट्टे पर रोक लगाने अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर गुप्तेश्वर क्षेत्र में इंद्रा स्कूल के पास बिट्टू चावला को पकड़कर नकदी आदि को जब्त किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कमीशन लेकर गुरुमुख अहूजा, कमल खत्री, दया सिंधी के कहने पर सट्टा खिलाता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने बिट्टू के साथ ही गुरुमुख, कमल खत्री व दया सिंधी को आरोपी बनाया है। वहीं पुलिस ने गोरखपुर गुरुद्वारा के पास रहने वाले समीर पोपटानी को क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए पकड़कर उसके पास से भी नकदी, मोबाइल व लैपटाप आदि बरामद किया है। पूछताछ में समीर ने भी दया सिंधी, कमल खत्री, कमल मलानी के कहने पर सट्टा खिलाना बताया है।

Tags:    

Similar News