महानगरी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग, बदमाशों ने पथराव कर यात्रियों को लूटा

महानगरी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग, बदमाशों ने पथराव कर यात्रियों को लूटा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-23 08:34 GMT
महानगरी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग, बदमाशों ने पथराव कर यात्रियों को लूटा

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  महानगरी एक्सप्रेस में बीती रात तीन बार चेन  पुलिंग करने के बाद पथराव कर महिला यात्रियों से लूट की वारदात सामने आई है। इस दौरान गार्ड की सतर्कता से एक आरोपी जीआरपी के हवाले किया गया है। थाणे से बनारस जा रहीं दो महिलाओं रागनी एवं भारती से हजारों  रुपए का मोबाइल व गले का मंगल सूत्र लूट लिया। इस मामले की रिपोर्ट रनिंग ट्रेन में कटनी में दी गई तो उसकी रिपोर्ट सतना जीआरपी में कराई गई है। लुटेरों ने एस-9 एवं एस-10 कोच में पथराव भी किया, लेकिन उसमें किसी को चोट नहीं आई।  इस मामले में गार्ड हरीनाथ यादव ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी है कि अधारताल में पहले एक बार चेन पुलिंग की गई थी। उसने चालक को कहा था कि ट्रेन को स्पीड में दौड़ा दें। लुटेरे का एक साथी अधारताल में ही यात्रियों से लूट की वारदात कर भागने वाला था। उन्हें दूसरी बार सिहोरा से डुंडी के बीच लूट का मौका मिला तो उन्होंने  चेन खींचकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की।                        
  छेड़छाड़ करने वाला पकड़ाया - सिकंदराबाद से पटना की ओर जाने वाली ट्रेन में सुबह करीब साढ़े 4 बजे के करीब महिला यात्री से छेड़छाड़ को लेकर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब युवक यह मानने तैयार नहीं ह़ुआ कि उसने छेड़छाड़ की है। बाद में यात्रियों की मदद से आरोपी युवक धर्मेन्द्र पांडे को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है। यह घटना मदन महल से जबलपुर स्टेशन के बीच हुई। इस मामले में जीआरपी टीआई एमएल बर्मन ने जानकारी दी है कि नागपुर से सतना के बीच एस-13 कोच में बर्थ नंबर 18 पर यात्रा करने वाली महिला ने अपनी रिपोर्ट में कहा है िक वह बीच वाली सीट पर यात्रा कर रही थी। ऊपर की सीट पर यात्रा करने वाले वैशाली बिहार के रहने वाले धर्मेन्द्र पांडे ने उसके साथ छेड़छाड़ की । जब उसने विरोध किया तो वह हंगामा करने लगा कि उसका हाथ गलती से महिला को लग गया था। महिला के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों ने धर्मेन्द्र पांडे को पकड़कर उसे प्लेटफार्म नंबर 4 पर ट्रेन से उतार कर जीआरपी के हवाले कर दिया।

 

Similar News