सायरन सुनते ही गायब हुई भीड़, दुकानदारों पर मामले दर्ज

सायरन सुनते ही गायब हुई भीड़, दुकानदारों पर मामले दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-02 08:34 GMT
सायरन सुनते ही गायब हुई भीड़, दुकानदारों पर मामले दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के िलए लगाए गए कफ्र्यू का उल्लंघन करते हुए चाय-पान के ठेलों व किराना दुकानों में जमा हुई भीड़ पुलिस का सायरन सुनते ही गायब हो गई। वहीं पुलिस ने भीड़ जमा करने वाले दुकानदारों को पकड़कर मामले दर्ज किए हैं। पुलिस द्वारा शहर के तीन थानों में पाँच मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकोंं की धरपकड़ की जा रही है। शास्त्री ब्रिज के पास भाग रहे युवकों को उठक-बैठक भी लगवाई गई। सूत्रों के अनुसार बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने नालबंध मोहल्ला क्षेत्र में एक चाय की दुकान खुली देखी और उसमें लोगोंं की भीड़ जमा थी। वहाँ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। पुलिस को देख भीड़ यहाँ-वहाँ भाग गई। पुलिस ने दुकान संचालक मो. जफर मंसूरी को पकड़ा और उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की। इसी तरह घमापुर बसोड़ मोहल्ला में बीती रात चंद्रभान वंशकार एवं राज उर्फ छोटू वंशकार अपनी दुकान में भीड़ लगाकर गुटका, पाउच व सिगरेट, बीड़ी का विक्रय कर रहे थे। उनके पास से पान मसाला सुपारी, एक सैकड़ा पाउच करीब 12 सौ रुपए का सामान जब्त कर  धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।  
लॉक डाउन में खुली थी दुकान 
इसी तरह गोहलपुर पुलिस ने बीती रात लॉक डाउन के दौरान नई बस्ती में एक किराना दुकान पर भीड़ लगी होना पाया। दुकान संचालक लॉक डाउन का पालन न करते हुए दुकान खोलकर भीड़ को एकत्र किए हुए था। पुलिस ने दुकान संचालक मो. कयूम खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह चार खम्बा में रात 11 बजे कल्लू चाय वाला लल्लू अंसारी चाय की दुकान खोले हुए मिला, जिसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 
चौराहे पर जमी थी पंचायत
गोहलपुर थाना क्षेत्र मेंं बीती रात गाजीनगर  मंसूरी बारात घर के पास सड़क पर बाइक लेकर खड़े 5 लोग पंचायत कर रहे थे। पुलिस ने उनसे घरों से निकालने का कारण पूछा लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने मो. फरीद  उम्र 30 वर्ष नई बस्ती, मो. रिजवान उम्र 19 वर्ष निवासी अमन नगर, मो. फैज अंसारी, जफर हुसैन निवासी नई बस्ती एवं सगीर अहमद उम्र 49 वर्ष निवासी चार खम्बा से बाइक क्रमांक  एमपी 20 एनजे 0348 एवं एमपी 20 एलएल 5184 जब्त कर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News