अपहृत नाबालिग के साथ स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश करे दमोह पुलिस -पीडि़त माँ की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

अपहृत नाबालिग के साथ स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश करे दमोह पुलिस -पीडि़त माँ की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-03 09:08 GMT
अपहृत नाबालिग के साथ स्टेट्स रिपोर्ट भी पेश करे दमोह पुलिस -पीडि़त माँ की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आरोपित तौर पर अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की के साथ मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश हाईकोर्ट ने दमोह पुलिस को दिए हैं। जस्टिस नंदिता दुबे की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद 17 दिसंबर को निर्धारित की है।
दमोह के बजरिया वार्ड में रहने वाली महिला की ओर से दायर इस बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में आरोप है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी अगस्त 2019 से अचानक से गायब हो गई। इसकी शिकायत उसने दमोह के कोतवाली थाने में दर्ज करायी। काफी मशक्कत के बाद याचिकाकर्ता को पता चला कि उसकी बेटी का अपहरण क्षेत्र में  ही रहने वाले एक युवक ने किया और अब वो उसे बंधक बनाकर रखे हुए है। इसकी जानकारी याचिकाकर्ता ने कोतवाली थाना पुलिस के अलावा दमोह एसपी को दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर यह याचिका दायर की गई। मामले पर सोमवार को हुई सुनवाई के बाद अदालत ने दमोह पुलिस को निर्देश देकर सुनवाई मुलतवी कर दी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता भूपेन्द्र शुक्ला पैरवी कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News