जबरन वसूली के कई और मामलों में शामिल रहा है दाऊद का भतीजा

जबरन वसूली के कई और मामलों में शामिल रहा है दाऊद का भतीजा

Tejinder Singh
Update: 2019-07-22 15:36 GMT
जबरन वसूली के कई और मामलों में शामिल रहा है दाऊद का भतीजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान इकबाल हसन शेख की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। छानबीन में खुलासा हुआ है कि वह जबरन वसूली के कई मामलों में शामिल रहा है। रिजवान के खिलाफ कुछ और शिकायतकर्ता सामने आ रहे हैं। इस बीच रिजवान और उसके दो साथियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

फहीम मचमच और छोटा शकील भी आरोपी 

कोर्ट में पेशी के दौरान रिजवान के वकील विशाल इंगोले ने दावा किया कि उसके मुवक्किल को मामले में सिर्फ इसलिए आरोपी बनाया गया है क्योंकि उसका नाम दाऊद से जुड़ा हुआ है। वह दुबई में व्यवसाय करता है और जबरन वसूली के मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है। लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए आरोपियों की हिरासत बढ़ाने की मांग की कि मामले की छानबीन जारी है और कई तथ्यों का मिलान किया जाना है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के करीबी फहीम मचमच और छोटा शकील को भी आरोपी बनाया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि रिजवान की गिरफ्तारी के बाद कुछ और लोग सामने आ रहे हैं जो दावा कर रहे हैं कि उनके साथ भी जबरन वसूली की गई है। तथ्यों की पुष्टि के बाद आरोपियों के खिलाफ और मामले भी दर्ज किए जा सकते हैं। रिजवान दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर का बेटा है।

रिजवान को 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत 

कासकर भी जबरन वसूली के मामले में जेल में बंद है। रिजवान के अलावा मामले में पुलिस ने अहमदरजा वधारिया और अशफाक टावेलवाला को गिरफ्तार किया है। दरअसल टावेलवाला के बिजनेस पार्टनर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बकाया साढ़े 15 लाख रुपए न मांगने के लिए टावेलवाला ने शिकायतकर्ता को फहीम मचमच के जरिए धमकी दिलवाई थी। 

Tags:    

Similar News