जादू-टोने के शक में दाऊद के रिश्तेदार ने कराई थी हत्या, हसीना का समधी अभी भी फरार 

जादू-टोने के शक में दाऊद के रिश्तेदार ने कराई थी हत्या, हसीना का समधी अभी भी फरार 

Tejinder Singh
Update: 2018-12-24 15:32 GMT
जादू-टोने के शक में दाऊद के रिश्तेदार ने कराई थी हत्या, हसीना का समधी अभी भी फरार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जादूटोने के चलते बेटे की मौत के शक में माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार ने वाकोला इलाके में अब्दुल्ला खान नाम के शख्स की हत्या कराई थी। मामले में चार आरोपियों के पकड़े जाने का बाद यह खुलासा हुआ है। अब्दुल्ला की शुक्रवार को धारदार हथियारों से हत्या की गई थी। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजीम खान, जाहिद खान, गुड्डू यूसुफ शेख और जितेंद्र यादव है। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

मामले का मुख्य आरोपी आमिरशाद खान है जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आमिरशाद खान दाऊद की बहन हसीना पारकर का समधी है। पुलिस के मुताबिक 40 दिन पहले आमिरशाद के बेटे लाला की मौत हो गई थी। उसे शक था कि अब्दुल्ला खान ने टोना टोटका करवाया है, जिसके चलते उसके बेटे की मौत हुई। इसीलिए उसने चारों आरोपियों को अब्दुल्ला के कत्ल का आदेश दिया। इसके बाद आरोपियों ने शुक्रवार दोपहर मोटरसाइकल से जा रहे अब्दुल्ला को रोका और अपने पास मौजूद लोहे के सरिए और धारदार हथियारों से वार कर दिया। बुरी तरह जख्मी अब्दुल्ला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामले की छानबीन में जुटी वाकोला पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी टैक्सी में सवार होकर वाकोला जंक्शन पहुंच रहे हैं इसके बाद चारों को दबोच लिया गया। 

 

Similar News