परिवहन मंत्री ने परब ने सोमैया के खिलाफ दायर  किया 100 करोड़ का मुकदमा

मानहानि परिवहन मंत्री ने परब ने सोमैया के खिलाफ दायर  किया 100 करोड़ का मुकदमा

Tejinder Singh
Update: 2021-09-21 13:35 GMT
परिवहन मंत्री ने परब ने सोमैया के खिलाफ दायर  किया 100 करोड़ का मुकदमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में सौ करोड़ रुपए की मानहानि का दावा दायर किया है। परब ने सोमैया द्वारा उनके खिलाफ की गई दुर्भावनापूर्ण, आधारहीन व मानहानिपूर्ण बयानबाजी करने के लिए यह दावा दायर किया है।शिवसेना नेता परब ने दावे में कोर्ट से आग्रह किया है कि सोमैया को उनसे बिना किसी शर्त के माफी मांगने का निर्देश दिया जाए। क्योंकि सोमैया ने सस्ती लोकप्रियता के लिए मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचायी है। दावे में परब ने कोर्ट से आग्रह किया है कि सोमैया को उनके खिलाफ किसी भी तरह का मौखिक व लिखित बयान देने से स्थायी तौर से रोका जाए। क्योंकि मैं मंत्री के रुप में अपने दायित्वों का निर्वहन बेहद ईमानदारी व सजगता से कर रहा हूं।  

दावे में परब ने कहा है कि सोमैया कथित तौर पर आधारहीन बयान दे रहे है कि मैं भ्रष्टाचार व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हूं। परब ने पिछले सप्ताह अपनी वकील सुषमा सिंह के जरिए भाजपा नेता किरीट सोमैया को कानूनी नोटिस भेजा था। चूंकि सोमैया ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है। इसलिए मुझे (परब) मजबूरन कोर्ट में आना पड़ा है। दावे में परब ने कहा है कि सोमैया मेरे खिलाफ लगातार सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ झूठे बयान प्रचारित कर रहे हैं। दापोली व रत्नागिरी में रिसार्ट के निर्माण को लेकर अनावश्यक रुप से मेरा नाम जोड़ा जा रहा है। जबकि मेरा इससे कोई संबंध नहीं है। दावे में परब ने कहा है कि मेरी एक प्रतिष्ठा है। जो सोमैया के झूठे आरोपों के चलते धूमिल हो रही है। इस दावे पर हाईकोर्ट में आनेवाले दिनों में सुनवाई हो सकती है। 

 

Tags:    

Similar News