दिल्ली दूर नहीं, आज से चलेंगी श्रीधाम-संपर्क क्रांति स्पेशल - वेटिंग का ग्राफ गिरा, नए साल में यात्रियों को रहेगी राहत

दिल्ली दूर नहीं, आज से चलेंगी श्रीधाम-संपर्क क्रांति स्पेशल - वेटिंग का ग्राफ गिरा, नए साल में यात्रियों को रहेगी राहत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-01 08:30 GMT
दिल्ली दूर नहीं, आज से चलेंगी श्रीधाम-संपर्क क्रांति स्पेशल - वेटिंग का ग्राफ गिरा, नए साल में यात्रियों को रहेगी राहत

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । नया साल यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है क्योंकि चार दिनों के बाद आज से दिल्ली की ओर जाने वाली दो गाडिय़ाँ श्रीधाम एक्सप्रेस और  मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलने जा रही हैं। जिसे लेकर यात्रियों ने राहत की साँस ली है। विदित हो कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 28 से 31 दिसम्बर तक चार दिन पश्चिम मध्य से प्रारंभ होने वाली दोनों  गाडिय़ों को रद्द कर दिया गया था। जिसकी वजह से दिल्ली की ओर जाने वाली एक मात्र ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस पर यात्रियों का बोझ अचानक बढ़ गया था लेकिन आज से श्रीधाम और मप्र संपर्क क्रांति स्पेशल के फिर से चलने के कारण वेटिंग के ग्राफ में गिरावट आई है। पिछले चार दिनों के दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस में वेटिंग का आँकड़ा 100 के करीब पहुँच रहा था। जो अब सामान्य हो गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क खत्म होने के बाद आज से गाडिय़ों का विधिवत संचालन शुरू कर दिया जाएगा। नए साल में अब यात्रियों को आसानी से दिल्ली जाने वाली गाडिय़ों में कन्फर्म सीट मिल सकेंगी।

Tags:    

Similar News