उपमुख्यमंत्री अजित ने विजयस्तंभ पर किया अभिवादन, आंबेडकर ने कहा - दंगे करवाने की साजिश हुई नाकाम

उपमुख्यमंत्री अजित ने विजयस्तंभ पर किया अभिवादन, आंबेडकर ने कहा - दंगे करवाने की साजिश हुई नाकाम

Tejinder Singh
Update: 2020-01-01 15:31 GMT
उपमुख्यमंत्री अजित ने विजयस्तंभ पर किया अभिवादन, आंबेडकर ने कहा - दंगे करवाने की साजिश हुई नाकाम

डिजिटल डेस्क, पुणे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कोरेगांव भीमा स्थित विजयस्तंभ पर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि भाईचारा, खुशी से रहने की महाराष्ट्र की परंपरा है, 1 जनवरी को कोरेगांव भीमा में शौर्य दिन मनाया जाता है। जिसके चलते यहां विजयस्तंभ को अभिवादन करने हर साल देश से लाखों लोग आते हैं। उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि यहां विजयस्तंभ का एक अलग इतिहास है। वे जनता की ओर से अभिवादन करने आए है। यहां शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इस लिए पूरी तरह से एहतियात बरती गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने कड़ा बंदोबस्त कर रखा था। किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करने की अपील की गई। 

दंगे करवाने की साजिश नाकाम

वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने भी विजयस्तंभ को अभिवादन किया। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के नामांतर के समय राजनीतिक हालात बदलने के कारण सियासी दंगे करवाए गए। फिलहाल राज्य में सत्ता बदली है। इसका फायदा उठा दंगे करवाने की साजिश थी, लेकिन यह साजिश नाकामयाब की गई 

फडणवीस कोरेगांव भीमा दंगे से वाकिफ थे

बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने बीते पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2017 को कोरेगांव भीमा में हुए दंगों से फडणवीस अच्छी तरह से वाकिफ थे। दंगों के पीछे मिलिंद एकबोटे और मनोहर भिड़े का हाथ है। इसलिए मामले की जांच करने के लिए गठित जांच आयोग के सामने फडणवीस को बुलाया जाए और उनकी भी जांच होनी चाहिए।  
 

Tags:    

Similar News