दिलीप वलसेपाटील राज्य के नए गृहमंत्री, देशमुख बोले - नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा

दिलीप वलसेपाटील राज्य के नए गृहमंत्री, देशमुख बोले - नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा

Tejinder Singh
Update: 2021-04-05 14:17 GMT
दिलीप वलसेपाटील राज्य के नए गृहमंत्री, देशमुख बोले - नैतिकता के आधार पर दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गृहमंत्री पद से अनिल देशमुख का इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेज दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से देशमुख का इस्तीफा स्वीकार करने की विनती की है। राज्यपाल को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि गृह विभाग का कार्यभार दिलीप वलसेपाटील को सौंपा जाए। वलसे पाटील के श्रम विभाग का अतिरिक्त कार्यभार ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ व राज्य उत्पादन शुल्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार उप मुख्यमंत्री अजित पवार को सौपने की निवेदन किया गया है।   

नैतिकता के आधार पर दे रहा इस्तीफाः देशमुख 

उधर मुख्यमंत्री को सौपे इस्तीफे में देशमुख ने कहा कि ‘बांबे हाईकोर्ट में एडवोकेट जयश्री पाटील की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआई को प्राथमिक जांच सौपी है। इस लिए मुझे नैतिकता की दृष्टि से गृहमंत्री के पद पर बने रहना उचित नहीं लग रहा है। इस लिए मुझे गृहमंत्री के पद से कार्यमुक्त किया जाए। देशमुख के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला है।’  
 

Tags:    

Similar News