पकड़ा गया पाईप लाईन से डीजल चोरी करने वाला गिरोह, औरंगाबाद-सोलापुर में बेचते थे चोरी का तेल

पकड़ा गया पाईप लाईन से डीजल चोरी करने वाला गिरोह, औरंगाबाद-सोलापुर में बेचते थे चोरी का तेल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-13 17:08 GMT
पकड़ा गया पाईप लाईन से डीजल चोरी करने वाला गिरोह, औरंगाबाद-सोलापुर में बेचते थे चोरी का तेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को डीजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में वाल्व लगाकर डीजल चोरी करने वाले 11 लोगों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। डीजल चोरी को लेकर बीपीसीएल के अधिकारी ने भिवंडी के नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने दो टैंकर भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपी चोरी किया हुआ डीजल रोहा के एक पेट्रोल पंप मालिक के अलावा सोलापुर व औरंगाबाद के व्यापारी को बेचते थे। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद कादीर खान, गोपाल नारायण न प्रमोद कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार किया, जिनसे पता चला की आरोपी किस तरह बीपीसीएल को डीजल की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन में वाल्व लगा कर तेल चोरी कर करते थे। पुलिस ने इस प्रकरण में रोहा के व्यापारी रामकेदार दुबे, सोलापुर के व्यापारी सलीम शेख व औरंगाबाद के व्यापारी इलियास खान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस इस मामले में अभी भी पांच फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी, जिसने मामले की छानबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 

Tags:    

Similar News