अव्यवस्था: जिला अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, मुलाहजा के लिए पीडि़ता को लेकर भटकती रही पुलिस

अव्यवस्था: जिला अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, मुलाहजा के लिए पीडि़ता को लेकर भटकती रही पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-30 16:49 GMT
अव्यवस्था: जिला अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर, मुलाहजा के लिए पीडि़ता को लेकर भटकती रही पुलिस


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में चिकित्सकों की लापरवाही का खामियाजा दुराचार पीडि़ता और पुलिस को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को एक दुराचार पीडि़ता का मुलाहजा कराने महिला आरक्षक गायनिक वार्ड पहुंची थी। लगभग तीन घंटे के इंतजार और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दुराचार पीडि़ता का मुलाहजा हो पाया। जिला अस्पताल में चिकित्सक न मिलने की वजह से अक्सर ऐसी स्थिति निर्मित होती है।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे कोतवाली पुलिस दुराचार पीडि़ता को मुलाहजा के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। डॉक्टर न होने का हवाला देकर स्टाफ ने उन्हें चार बजे आने कहा। चार बजे अस्पताल पहुंचने पर भी चिकित्सक नहीं मिली। मुलाहजा के लिए पीडि़ता को लेकर पुलिस भटकती रही। पुलिस अधिकारियों ने सिविल सर्जन से इस मामले की शिकायत की तब कहीं शाम लगभग 6 बजे पीडि़ता का मुलाहजा हो सका।
मेडिकल के डॉक्टर नहीं करते मुलाहजा-
शनिवार को मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक की ड्यूटी थी लेकिन वे मुलाहजा नहीं करते। इस वजह से जिला अस्पताल के चिकित्सक को कॉल कर बुलाया गया। इस प्रक्रिया में लगभग तीन घंटे का वक्त लग गया।  
क्या कहते हैं अधिकारी-
ड्यूटी डॉक्टर को स्टाफ सूचना नहीं दे पाया था। इस वजह से असमंजस्य की स्थिति बन गई थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा सूचना देने पर तुरंत डॉक्टर को बुलाकर पीडि़ता का मुलाहजा करा दिया गया था।
- डॉ.श्रीमती पी गोगिया, सिविल सर्जन

Tags:    

Similar News